Labels

मुझे नहीं आता है

दूसरे और दूसरे के चीजों को, 
अपना बता, 
ख़ुद को बड़ा समझना, 
मुझे नहीं आता है
अपनों के बुरे वक़्त में, 
उनसे दूर हो जाना, 
मुझे नहीं आता है
और वो मुझे बेवकूफ समझते है, 
तो समझे, 
किसी को रुला कर हँसना, 
मुझे नहीं आता है।

No comments:

Post a Comment

spam massage not allow