Labels

नालायक

नालायक हूँ, 
फिर भी तुझसे ज्यादा, 
मैं लायक हूँ
तू खेल अपना खेल, 
अपने खेल का मैं, 
नायक हूँ
अपनी कहानी का, 
मैं खुद गायक हूँ
अपने भाई लोगों के बारे में, 
कोई कुछ गलत बोले तो फिर, 
मैं बन जाता खलनायक हूँ
आके देख
दुश्मनों के लिए, 
मैं हूँ खौफ़
काम करु, 
जो मुझे होता शौक
अपनी मंजिल तो पाके रहूँगा
कोई नहीं है, 
जो मुझे सकता रोक
🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼
भाई वो आपके बारे में गलत बोल रहे है
छोड़ ना भाई
🎼🎼🎼🎼🎼🎼
 हेटर्स को मैं करता इग्नोर, 
आज नहीं तो कल होगा
तेरे भाई के नाम का शोर
आज 4-5 फैन्स, 
बहुत जल्द हो जाएंगे
ये करोड़।

No comments:

Post a Comment

spam massage not allow