Labels

इंसाफ

इस दुनिया के चकाचौंध से अलग, 
हमें एक ओर होना होगा
सही-गलत के शोर से अलग, 
खुद एक शोर होना होगा
बीच रास्ते में रुकावट बनने वालों के लिए, 
हमें कठोर होना होगा
अगर वो आग बने, 
तो हमें भी बारिश घनघोर होना होगा
वो हर कदम, 
हमें गलत बताने की कोशिश करेंगे
लेकिन जब तक इंसाफ ना मिले, 
हमें कभी ना कमजोर होना होगा।

No comments:

Post a Comment

spam massage not allow