खुद को ताकतवर ,
और दूसरे को कमजोर दिखाने के लिए ,
इस दुनिया में ये लोग क्या-क्या कर जाते हैं
हम सभी इंसान हैं,
ये भी भूल जाते है
इंसानियत को शर्मसार कर,
पता नहीं ये कैसे ताकतवर कहलाते हैं
इनके इस ताकतवर और कमजोर की लड़ाई में,
ना जाने कितने मासूम अपना जान गवाते हैं
फिर भी ये कुछ समझ नहीं पाते है
खुद के स्वार्थ के लिए,
ये मानव के रूप में,
दानव बन जाते हैं।
No comments:
Post a Comment
spam massage not allow