Labels

जनता

पैसा और पावर है, 
तो तुम कुछ भी कर लोगे, 
तो ये तुम्हारी गलतफहमी है
सच को सामने खड़ा देख, 
हर बार झूठ सहमी है
और ये जो तुम्हारे साथ, 
बेईमान ताकतवर लोग खड़े हैं
तो तुम समझ रहे हो कि, 
जनता बेवकूफ़ हैं
तो सुन लो
सबसे ताकतवर हम ही हैं।

No comments:

Post a Comment

spam massage not allow