Labels

मुस्कुराहट

सारे गम दूर कर देती है, 
चेहरे की एक छोटी सी मुस्कान
मुस्कुराहट देख, 
मुसीबते भी हो जाती है अंजान
चेहरे की मुस्कान से, 
बन जाती है खुद की अलग ही पहचान
तो खत्म कर, 
खुद के अंदर का अभिमान
चलो आज से बांटते है हम, 
एक-दूसरे को मुस्कान
क्योंकि मुस्कुराहट ही होता है, 
सबसे बड़ा दान।

1 comment:

spam massage not allow