Labels

अब ऐसा नहीं होगा

अब ऐसा नहीं होगा, 
नहीं होगा, नहीं होगा, 
सही होगा, 
जो भी होगा, अब सही होगा, 
वरना नहीं होगा

दूसरों को दबाना, 
ख़ुद को आगे बढ़ाना, 
इनकी आदत है
अब नहीं होगा, 
ऐसा नहीं होगा

इसे कहते है , 
भाईजान भाईजान, 
भाईजान ने ली है
ना जाने कितने, 
मासूमों की जान
सच सामने है पब्लिक, 
इसका असली चेहरा , 
अब तो पहचान
सब मिल के तोड़ेंगे, 
इसका अभिमान
गायब कर देंगे, 
बॉलीवुड से इसका नाम
झेल ना पाता है, 
ये ख़ुद का अपमान
अब बेइज़्ज़त करेंगे , 
वो भी सरेआम

जौहर नहीं है, 
ये है जहर
ढाएंगे इस पर, 
अब कहर
तू बॉलीवुड का ए बी डी (ABD) , 
तो हम भी इनस्विंग लेकर खड़े, 
जैसे दीपक चाहर
देता है तू बस, 
स्टार किड को काम
अब तेरी फिल्मों को, 
बॉयकॉट करेगी सारी अवाम
अब तक सब कुछ देख, 
किया था इग्नोर
लेकिन सबने मिल कर, 
है दिल को दुखाया 
अब मचेगा, 
कभी ना रुकने वाला शोर, 
ना रुकने वाला शोर।

No comments:

Post a Comment

spam massage not allow