Labels

दस्तूर

इस ज़िन्दगी का, 
ये अलग ही दस्तूर है
जो आज हमारे साथ है, 
वही कल हमसे दूर है
हम चाह के भी उन्हें, 
अपने ज़िन्दगी में, 
वापस नहीं ला सकते
हम मजबूर है
इस ज़िन्दगी का, 
ये अलग ही दस्तूर है
जो आज हमारे साथ है, 
वही कल हमसे दूर है।

1 comment:


  1. इस ज़िन्दगी का,
    ये अलग ही दस्तूर है
    जो आज हमारे साथ है,
    वही कल हमसे दूर है।

    Nice bro.

    ReplyDelete

spam massage not allow