अब तक की लाइफ,
रही है मेरी एवरेज(Average)
अच्छा बनने के चक्कर में,
मैं बन गया था फेक (Fake)
बहुत कर लिया मैंने,
ज़िन्दगी में रेस्ट
अब देना है मुझे,
अपना सबसे बेस्ट
ज़िन्दगी ले कितना भी ,
हार्ड टेस्ट
चढूँगा सफलता का एवरेस्ट(Everest)
🎼🎼🎼🎼🎼🎼🎼
बहुत सारे लोगों ने,
दिए एडवाइस(Advice)
ये कर वो कर ,
सेट हो जाएगी लाइफ
लेकिन नहीं करना है,
मुझे कोई कॉम्प्रोमाइज(Compromise) ,
क्या करना है ,
करूँगा मैं ख़ुद डीसाइड (Decide)
आज कहते हो फुलिश(Foolish),
कल कहोगे वाइज (Wise),
जब जीत के आऊंगा ,
मैं फर्स्ट प्राइज(Prize) |
No comments:
Post a Comment
spam massage not allow