Labels

क्यों

हमे बेइंतहा मोहब्बत, 
जो हमें नहीं चाहता है, 
उसी से क्यों होता है
जो कभी हमारे मैसेज का, 
रिप्लाई नहीं करता है
फिर भी हमें उसी के मैसेज का, 
इन्तज़ार क्यों रहता है
जो हमारे बारे में कभी नहीं सोचता है
फिर भी उसी के बारे में हमेशा, 
हमारा दिल और दिमाग क्यों सोचता है
जिसके दिल में हमारे लिए, 
कोई जगह नहीं होता है
फिर भी उसी के लिए, 
हमारा दिल क्यों धड़कता है
हमे बेइंतहा मोहब्बत, 
जो हमें नहीं चाहता है, 
उसी से क्यों होता है।

1 comment:

spam massage not allow