Labels

तुम्हारे बिना भी

उसके होने या होने से, 
शायद अब तुम्हें, 
कोई फर्क नहीं पड़ता होगा
अब तो तुम दोनों को मिले भी, 
एक लम्बा अरसा होगा
फिर भी वो तुम्हारा, 
आज भी घंटो इन्तज़ार करता होगा
मैंने देखा है तुम्हारे लिए, 
उसका पागलपन
वो तुम्हारे बिना भी, 
तुम्हीं पर मरता होगा।

1 comment:

spam massage not allow