ऐसा कोई चीज़,
जिससे मेरे माँ बाप खुश रहे ,
ना जाने क्यों,
मुझसे नहीं हो पा रहा है
मेरे बारे में लोगों के बातों से,
पापा का फ्रस्ट्रेशन(Frustration) ,
अब मुझे उनके हर बातों में,
नज़र आ रहा है
मेरे कारण उनके जीवन में,
जो परेशानियाँ आई,
उन बातों को सोचकर हर बार,
आँखों में आँसू भर जा रहा है
उनके लिए अभी तक,
कुछ ना कर पाया,
ये बात मुझे हर वक़्त सता रहा है
पता नहीं ज़िन्दगी में क्या करूँगा
लेकिन किसी भी परिस्थिति में,
हार ना मानना,
उन्होंने ने ही मुझे सिखाया है
और कुछ नहीं
ये बस जो उनका मुझसे,
कुछ करने का उम्मीद है,
वही मेरे जीने का सहारा है।