Apna Rap
Dil Se
Labels
Poetry
Rap
sayari
इतिहास
सवाल बहुत है,
लेकिन कोई जवाब नहीं है
मेहनत कर,
ज़िन्दगी तुझे देगी सब कुछ,
लेकिन मेहनत का कोई हिसाब नहीं है
काट लेते है, जो यूँही अपनी ज़िन्दगी,
उनका इतिहास के किताबों में,
कोई पाठ नहीं है ।
परछाई है
गीता पर हाथ रख के बोलो,
तो सच्चाई है
कैमरे के सामने बस,
यहाँ होती अच्छाई है
आज कहना है सब,
जो बातें मेरे दिमाग में आई है
मेरी कलम ही, मेरे दर्द की दवाई है
तेरे साथ कोई नहीं,
तेरे साथ जो है वो बस,
तेरी परछाई है ।
समय
मेरे दुश्मनों ने मुझे धक्का दिया था,
मुझे नीचे गिराने के मकसद से
लेकिन समय का असर तो देखो,
हम आगे बढ़ गये है,
उस धक्के के वजह से ।
अपने
ज़िन्दगी में कभी,किसी चीज़ के लिए,
अफसोस मत करना
मुश्किल चाहे कितना भी बड़ा हो,
कभी मुश्किल के सामने ख़ुद को कमज़ोर मत करना
किसी का तुम्हारे ज़िन्दगी में आना या जाना,
तो उसके चाहत पर निर्भर करता है
लेकिन कभी किसी दूसरे के लिए,
किसी अपने को ख़ुद से दूर मत करना |
बेगुनाह
कुछ चीज़ो को हम,
बिना जाने ही,
गलत बता देते है
जैसे सच्चाई जानकर भी,
बेगुनाह को सजा देते है |
नहीं था
उन्हें गम के बारे में,
पता नहीं था
जब तक गम,
उनके हिस्से में नहीं था
दूसरों के दर्द पर,
हँसी आती थी उन्हें
जब तक दर्द का एहसास,
उन्हें नहीं था
आज रोते है वो,
उन्हें याद कर के
जिनका कदर उन्हें,
कभी नहीं था।
शांति
हर रोज़ मुश्किलें,
लाती है आँधी
दूर करू मुश्किलों को,
जैसे मैं गांधी
अपने शब्दों से लाता हूँ,
मैं हर रोज़ क्रांति
शांति
बहुत हल्ला गुल्ला,
यहाँ पर रहने दे शांति
उसके पीछे काहे भागता है,
जब वो तेरी बाते नहीं मानती
मांगती
अपने काम पर ध्यान दे,
तू हो जा सफल
तब इसके जैसियां,
लाइन में लग कर,
तेरा नंबर है मांगती।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)